Khabar Live 24 – Hindi News Portal

स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होगें सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिले में कलेक्टर करेगें ध्वजारोहण

नरसिंहपुर। स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे। सलामी के बाद राष्ट्रगान का गायन होगा। कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री का संबोधन सुनने के इंतजाम किए जाएंगे। वहीं जिला पंचायत कार्यालयों में अध्यक्ष, प्रशासनिक समिति के प्रधान ध्वजारोहण करेंगे। इसी तरह जनपद पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष या प्रशासनिक समिति के प्रधान, पंचायतों में सरपंच या प्रशासनिक समिति प्रधान औपचारिक रूप से ध्वज फहराएंगे। यहां पर संबंधितों के उपलब्ध न होने पर कार्यालय प्रमुख ध्वजारोहण करेंगे। नगरीय निकायों में ये जिम्मेदारी सीएमओ को दी गई है। गाइडलाइन के अनुसार जिला स्तर ध्वजारोहण व राष्ट्रगान सुबह 8.45 बजे तक अनिवार्य रूप से करना होगा, ताकि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की जनता के नाम संबोधन को सुना और देखा जा सके। विभागों के लिए ये समयावधि सुबह 8 बजे तय की गई है। इसके साथ ही स्पष्ट कर दिया गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर जिला व जनपद स्तर पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाए। हालांकि सरकारी इमारतों में 14 व 15 अगस्त की रात से प्रकाश की व्यवस्था रहेगी