Khabar Live 24 – Hindi News Portal

भारतीय सेना ने जबलपुर में कोरोना योद्धाओं पर बरसाए फूल, इसके पहले नहीं हुआ ऐसा सम्मान

पुलिस विभाग के कोरोना वारियर्स को प्रोत्साहित करते ब्रिगेडियर राजेश नेगी।

चंचल मिश्रा/ जबलपुर।

कोरोना वारियर्स के सम्मान में यादगार चौक की सड़कों पर बिछे फूल।

देश की सीमाओं पर मोर्चा संभालकर दुश्मनों से मोर्चा लेने वाले सेना के जवानों ने आज रविवार को कोरोना वायरस से युद्ध में जुटे पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों समेत सभी योद्धाओं का फूल बरसाकर स्वागत किया। जम्मू एंड कश्मीर रायफल्स के सैन्य अधिकारियों और जाबांजों ने ट्रक से फूलों की वर्षा की।

कोरोना वारियर्स के सम्मान में मार्च करता सेना का गौरवशाली बैंड दल।

ये कार्यक्रम ब्रिगेडियर राजेश नेगी के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने स्वयं भी कोरोना वारियर्स को उनकी अद्भुत सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया। ये कार्यक्रम सदर स्थित नेहरू गार्डन के पास यादगार चौक में आयोजित किया गया। आगे-आगे राष्ट्रभक्ति की धुन पर सेना का बैंड दल, पीछे कोरोना वारियर्स पर फूल बरसाती भारतीय सेना का ये यादगार नजारा वारियर्स में कई गुना उत्साह का संचार कर गया। कोरोना वारियर्स के सम्मान में सड़कें सुगन्धित फूलों से बिछ गईं। ऐसा सम्मान और अद्भुत नजारा देशभर में इसके पहले कभी देखने मिला।