चौथी बार इंदौर बना देश का स्वच्छतम शहर

0

 भोपाल। सफाई के मामले इंदौर लगातार चौथी बार नंबर 1 बन गया है। अर्बन मिनिस्टर हरदीप पुरी की मौजूदगी में गुरुवार को दिल्ली में ऑनलाइन कार्यक्रम में परिणाम की घोषणा की गई। दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर महाराष्ट्र का नवी मुंबई है। केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने वर्चुअल स्वच्छता महोत्सव में स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के पुरस्कार वितरित किए। इंदौर देश के 4242 शहरों को पीछे छोड़ते हुए लगातार चौथी बार देश का स्वच्छतम शहर बना है। भोपाल टॉप-10 में शामिल होने के साथ ही (बेस्ट सेल्फ सस्टेनेबल कैपिटल) श्रेष्ठ स्व-समर्थ राजधानी के रूप में चयनित हुआ है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 100 से अधिक नगरीय निकाय वाले राज्यों की श्रेणी में मध्यप्रदेश को तीसरा स्थान मिला है। विभिन्न श्रेणी में मध्यप्रदेश को कुल 10 पुरस्कार मिले।

स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में म.प्र. की उपलब्धियाँ

  • इंदौर चौथी बार बना नंबर वन।

  • भोपाल टॉप-10 में शामिल एवं देश की स्व-समर्थ स्वच्छता की राजधानी घोषित।

  • उज्जैन को किन्नर समुदाय की भागीदारी से “बधाई से सफाई” नवाचार के लिये विशेष पुरस्कार।

  • 10 लाख से अधिक जनसंख्या की श्रेणी में प्रदेश के चार प्रमुख शहर शामिल।

  • एक लाख से 10 लाख की जनसंख्या श्रेणी में प्रदेश के सर्वाधिक 6 शहर।

  • मध्यप्रदेश के 16 में से 14 नगर निगम देश के टॉप शहरों में शामिल।

  • 10 नगर निगमों ने टॉप-25 में बनाई जगह।

  • प्रदेश के 35 अमृत शहरों में 24 ने टॉप में बनाई जगह।

  • पश्चिम जोन 25 से 50 हजार की जनसंख्या श्रेणी में टॉप 100 में से 19 शहर शामिल।

  • पश्चिमी जोन 50 हजार से 1 लाख की जनसंख्या श्रेणी में टॉप-100 में प्रदेश के 25 शहर शामिल।

  • प्रदेश को विभिन्न श्रेणियों में मिले 10 पुरस्कार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat