Khabar Live 24 – Hindi News Portal

इंदौर में वीडियो बनाकर व्यापारी से लूटे लाखो रूपये, महिला तथा साथी पुलिस हिरासत में

इंदौर। एक महिला और ठेकेदार को एक व्यापारी के अंतरंग वीडियो बनाकर लाखों रूपये वसूलने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला द्वारा फ्लैट व मकान की रजिस्ट्री अपने नाम न करने पर व्यापारी को दुष्कर्म का आरोप लगाने की धमकी दी , इसके बाद वह अपने एक साथी के साथ उसे ब्लैकमेल करने लगी। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।  फरियादी गुमाश्ता नगर निवासी 45 वर्षीय चंद्रेश जैन ने बताया कि उसका दोस्त अतुल करीब 6 साल पहले रीना नामक एक महिला को लेकर आया और बोला कि इसे इसके पति ने छोड़ दिया है। इस कारण वह बहुत परेशान है, उसकी कहीं नौकरी लगवा दे। इस पर मैंने उसकी मदद की। रीना ने धीरे-धीरे उससे संपर्क बढ़ाया, जिससे दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई।   धरमपुरी निवासी 34 वर्षीय रीना उर्फ रिया उर्फ रिंकू पटवा और नंदानगर निवासी ठेकेदार अतुल जायसवाल है।  फरियादी गुमाश्ता नगर निवासी 45 वर्षीय चंद्रेश जैन बताया कि उनका पीथमपुर में बैटरी व नावदापंथ में वायर बनाने का कारखाना है। करीब छह साल पूर्व अतुल से परिचय हुआ था। उसने रीना से मुलाकात कराई। कुछ समय बाद चंद्रेश ने महिला को लाखों रुपये की वायर बनाने की मशीन दिलवा दी। मिलने के दौरान दोनों के प्रेम संबंध बन गए और महिला चंद्रेश के स्कीम.103 स्थित साईंनाथ अपार्टमेंट के फ्लैट में चंद्रेश की पत्नी की तरह रहने लगी। इस दौरान रीना ने चंद्रेश के साथ बिताए अंतरंग पलों का वीडियो बनाया व फोटो खींच लिए। रीना ने उक्त वीडियो अतुल को सौंप दिया और दोनों चंद्रेश से रुपयों की मांग करने लगे। कुछ दिन पूर्व रीना ने फ्लैट व मकान की रजिस्ट्री स्वयं के नाम करने की शर्त रख दी। चंद्रेश ने विरोध किया तो महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाने की धमकी दी। अतुल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा। इससे घबराए चंद्रेश ने अफसरों से शिकायत कर दोनों के विरुद्ध केस दर्ज करवा दिया। चंद्रेश ने पुलिस को बताया कि वह बदनामी के डर से महिला की हर मांग पूरी करता रहा। उसने उसकी लक्जरी कार भी छीन ली। सीएसपी पुनीत गेहलोद के मुताबिक पुलिस को अभी तक 23 लाख से ज्यादा का हिसाब मिल चुका है। महिला ने खातों में रुपये जमा करवाए हैं, जबकि चंद्रेश ने 35 लाख रुपये देना बताया है।