इंदौर पुलिस ने 70 करोड़ की ड्रग्स के साथ पांच आरोपियों को दबोचा, 13 लाख नकद सहित दो चार पहिया वाहन जब्त
इंदौर। इंदौर पुलिस ने पांच ड्रग्स की तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 70 करोड़ की एमडीएमए तथा 13 लाख रूपये नकद बरामद किये है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 70 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इन अपराधियों के तार अंतरराष्ट्रीय तस्करों से भी जुड़े होने का आशंका है। पुलिस का दावा है यह प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक है। क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्करी मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो चार पहिया वाहन और 13 लाख रूपये नकद भी जब्त किए गए हैं। जब्त की गई एमडीएमए ड्रग को दक्षिण अफ्रीका भेजा जा रहा था।
गिरफ्तार किए गए पांच तस्कारों में दिनेश अग्रवाल पुत्र नारायण लाल महालक्ष्मी नगर इंदौर, अक्षय उर्फ चीकू अग्रवाल पुत्र दिनेश अग्रवाल निवासी लसूडि़या, चिमन अग्रवाल पुत्र मदनलाल निवासी मंदसौर, वेदप्रकाश व्यास पुत्र स्व. बिहारी लाल व्यास निवासी हैदराबाद और मांगी वैंकटेश पिता मांग आइलहिया निवासी हैदराबाद शामिल हैं।