Khabar Live 24 – Hindi News Portal

मानवीयता: पैदल चलकर जिले में प्रवेश कर रहे मजदूरों को खाना-पीना देकर बस से घर भेजेंगे कलेक्टर

कलेक्टर दीपक सक्सेना

नरसिंहपुर। कोरोना वायरस के चलते देश भर में प्रवासी मजदूरों द्वारा सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने-अपने घरों की और रवानगी लेने के मामले देखने को मिल रहे हैं। वहीं नरसिंहपुर के जिला प्रशासन ने मानवीय कदम उठाते हुए जिले में मौजूद मजदूरों को सुरक्षित उनके गृह जिले पहुँचाने की पहल की है। शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि को कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आदेश जारी कर जिला परिवहन अधिकारी से एसडीएम गाडरवारा और करेली को तीन-तीन बसें उपलब्ध करने कहा है।
कलेक्टर ने कहा कि सम्पूर्ण देश में टोटल लॉक डाउन के कारण देश विभिन्न हिस्सों से मज़दूर घर वापस लौट रहे हैं। जबलपुर, सिवनी, छिन्दवाड़ा, मंडला आदि ज़िलों के मज़दूर पनागर, झिकोली, जामगांव, पिटेहरा, कामती आदि के अंदरूनी रास्तों से प्रवेश कर ज़िला नरसिंहपुर की सीमा में दाखिल हो रहे हैं।

कलेक्टर ने बनाई ये व्यवस्था