Khabar Live 24 – Hindi News Portal

निर्देश हिन्दी में जारी करने के निर्देश

प्रदेश के किसान एवं आमजन किसी भी निर्देश को आसानी से समझ सकें व पढ़ सकें उसके लिए प्रदेश में हिन्दी भाषा में ही निर्देश निकाले जाये जिससे उन्हें उन निर्देशों को समझने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
इस संबंध में कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने प्रमुख सचिव को निर्देश दिये है कि समस्त विभागीय निर्देश राजभाषा हिन्दी में जारी करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में विभाग के उद्देश्य एवं महत्व को दृष्टिगत रखते हुए समस्त योजनाएँ किसानों के कल्याण को लक्षित कर तैयार की जाती है। किसानों से संबंधित जारी होने वाले समस्त विभागीय दिशा.निर्देश एवं पत्राचार सरलीकृत रूप में राजभाषा हिन्दी में ही जारी करें। श्री पटेल ने सभी विभागीय अधिकारियों को दिशा.निर्देश जारी करने को कहा है।