योग दिवस पर योग के माध्यम से दिया गया बंदियों को स्वस्थ रहने का संदेश
केन्द्रीय जेल में आयोजित हुआ अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस
नरसिंहपुर। रविवार को केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर में छठवां अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उप जेल अधीक्षक सुभाष कुमार सागर ने कोविड- 19 कोरोना महामारी प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न परिस्थिति को दृष्टिगत एवं सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए योग का महत्व बताते हुए कहा की मानव मस्तिष्क को प्रफुल्लित होने, मानव तन को स्वस्थ्य रखने तथा सभी क्रियाओं पर नियंत्रण के लिए योग अति महत्वपूर्ण एवं लाभकारी औषधि है। हमें नित्य अपने जीवन में योग को उचित स्थान देते हुए प्रतिदिन योगा करना चाहिये। बंदी भाईयों के लिए योग के द्वारा स्वस्थ्य जीवन, स्वस्थ्य दिनचर्या का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने जीवन में योग का स्थान देते है तो निश्चित ही हमारा मन और मस्तिष्क एक अच्छी सोच रखेगा, जिससे हम अपना जीवन अच्छे कार्यों में लगायेंगे, इस प्रकार हम बुरे कर्मों से दूर रहेंगे। व्यक्ति का सबसे बड़ा धन उसकी निरोगी काया होती है। हम स्वस्थ्य रहेंगे तो हम में सुन्दर और अच्छे विचारों का प्रादुभार्व अपने अंदर व्याप्त बुराई को मारकर अच्छाई पर विजय पाने का एक अहम रास्ता योग है।
इस अवसर पर सहायक जेल अधीक्षक संतोष हरियाल, सुश्री हर्षा धुर्वे, फार्मासिस्ट ओंमकार झारिया सहित समस्त सुरक्षा स्टाफ मौजूद था।