केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और मंडला के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने आईटीआई भवन के निर्माण के लिए डिंडोरी जिले के शाहपुरा जनपद में आज 31 अगस्त को भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डिंडोरी जिले के जनजातीय इलाके में छात्रों की बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा की आवश्यकता को देखते हुए विद्यार्थियों को और अधिक सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार ने आईटीआई भवन की स्वीकृति प्रदान कर यहां के छात्रों के लिए एक नई सौगात प्रदान की है।
श्री कुलस्ते ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भवन निर्माण में गुणवत्ता हो, तथा समय सीमा में इसका कार्य पूर्ण कर लिया जाए। इस अवसर पर विधायक भूपेंद्र मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति प्रकाश धुर्वे, पूर्व विधायक ओम प्रकाश धुर्वे सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं नागरिक गण उपस्थित थे।
*****