Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: जब ठंड हो रही विदा तब जिला शिक्षा अधिकारी को याद आई बच्चों की ठिठुरन, गांव के बच्चों के लिए बंटवा रहीं स्वेटर

 

नरसिंहपुर।नवंबर से जनवरी के मध्य तक जब ठंड अपने शबाब पर थी और लोग ठिठुर रहे थे, तब ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े की सुध किसी ने नहीं ली। जैसे ही मकर संक्रांति के साथ सूर्य देव उत्तरायण हुए और गर्मी का संदेश दिया वैसे ही जिले के शिक्षा विभाग ने बच्चों को स्वेटर बांटना शुरू कर दिया। इस तरह का वाक्या गत दिवस करेली ब्लाक के कार्यक्रम में देखने को मिला। यहां जिला शिक्षाधिकारी जेएस विल्सन ने कार्यक्रम के दौरान खुद को तेजस्वी के रूप में प्रस्तुत करते हुए जो बयान दिया वो ये था कि ग्रामीण पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों की जरूरतों को शिक्षा के साथ ही पूरा करना अधिकारियों की कार्यशैली का अभिन्न अंग होता है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के वनांचल में निवास करने वाले और अध्ययन में जुटे विद्यार्थियों को सर्दी के मौसम में ठिठुरन से बचाने के लिए स्वेटर प्रदान किए गए।

इसके पूर्व जनपद शिक्षा केंद्र करेली पहुंचकर श्रीमती विल्सन ने सामाजिक सरोकार की भावना से आगे आते हुए शिक्षा चेतना यात्रा के संयोजन में नवाचारों को प्रोत्साहित किया। ब्लाक अंतर्गत अध्ययन-अध्यापन के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदर्शित करने वाली शालाओं और शिक्षकों को आगे और नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश त्यागी के साथ राज्यपाल सम्मान से पुरस्कृत शिक्षक मनोहर लाल मालवीय एवं छात्रों को बुनियादी शिक्षा से जोड़ने वाले शिक्षक अशोक अग्रवाल को शालाओं में ले जाकर वितरण के लिए आधा सैकड़ा स्वेटर, बनियान प्रदान किए गए।जिले की शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड के चुनिंदा अकादमिक अमले और शैक्षिक अधिकारियों की कार्यशैली को छात्र शिक्षा समाज और विद्यालय हित में सकारात्मक प्रभाव वाली बताते हुए रेखांकित किया। मौके पर उपस्थित सुधीर तिवारी, बीएसी समीर त्यागी, बीएसी नीरज श्रीवास्तव, दिनेश सेन ने विकासखंड की कार्यशैली में नवीन ऊर्जा भरने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किए गए अभिनव और छात्र हित की दृष्टि से अनुपम योगदान की सराहना की। साथ ही विकासखंड के अकादमिक अमले द्वारा क्षेत्र की शालाओं में अधोसंरचना में नवाचार के साथ ही शैक्षणिक गुणवत्तापूर्ण मूल्यों और मानकों पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया। शिक्षक साथियों को सदैव शैक्षणिक और अकादमिक सहयोग और शत प्रतिशत मार्गदर्शन देते देते रहने की बात कही ।