जबलपुर हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस तथा गोंडवाना एक्सप्रेस दौड़ेगीं 1 जून से पटरियों पर
रेलवे बोर्ड ने 20 तारीख को देर शाम निर्णय लिया है कि 1 जून से पूरे देश में 100 जोड़ी स्पेशल गाड़ियां चलाई जाएंगी, इन गाड़ियों में जबलपुर से शुरू होने वाली जबलपुर हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस तथा जबलपुर से नई दिल्ली निजामुद्दीन जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस को भी शामिल किया गया है।
इसके अलावा जबलपुर स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों के टिकट की बुकिंग एक-दो दिन में शुरू हो जाएगी जो कि आईआरसीटीसी के द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा।
गाड़ियों का आरक्षण तथा अन्य टिकट रेलवे के टिकट विंडो से यात्रियों को प्राप्त नहीं हो सकेगा इन गाड़ियों को नियमित गाड़ी की जगह स्पेशल गाड़ी के रूप में चलाया जा रहा है, जिसके कारण यात्रियों को ऑनलाइन बुक करना होगा।