जबलपुर में कोरोना से पहली मौत, सोमवार को 6 पॉजिटिव मिले, डिंडोरी में मिला एक संक्रमित

जावेद की नरसिंहपुर में एंट्री से बढ़ा खतरा

0

जबलपुर। जबलपुर स्थित आईसीएमआर लैब से सोमवार को मिली परीक्षण रिपोर्ट्स में पांच लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं । कोरोना वायरस से संक्रमित मिले इन पाँच में से चार ऋतिक राठौर उम्र 20 वर्ष , रामसिंह उम्र 54 वर्ष , महक राठौर उम्र 15 वर्ष एवं जगदेव सिंह उम्र 70 वर्ष पूर्व में संक्रमित मिले सुशील राठौर के परिवार से हैं । जबकि एक पॉजिटिव हनुमानताल चांदनी चौक निवासी 62 वर्षीय शायदा बेगम की कल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचने के पूर्व ही मृत्यु हो गई थी । सतर्कता के बतौर इनका सेम्पल मृत्यु के बाद मेडिकल कॉलेज लिया गया था। वे पिछले दो साल से सांस लेने की तकलीफ से पीड़ित थीं । आईसीएमआर लैब से आज सोमवार को कुल 40 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स प्राप्त हुई है । पांच पॉजिटिव रिपोर्ट्स के अलावा शेष निगेटिव आई हैं । इसके पहले आज सुबह इन्दौर से आये मण्डला जिले के बिछिया निवासी 20 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था । इस तरह आज सोमवार को छह कोरोना संक्रमित प्रकरण जबलपुर में पाये गये हैं । इसमें से एक सायरा बेगम की मृत्यु हो चुकी है ।

डिंडोरी उमरिया सीमा हुई सील

डिंडोरी में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पाए जाने के बाद उमरिया कलेक्टर ने डिंडोरी उमरिया सीमा को सील कर दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने बताया कि सीमा को सील करने के आदेश दे दिए गए हैं ।साथ ही यहां पर पुलिस व्यवस्था लगा दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat