जबलपुर: एसपी बोले- किसी पर तीन से अधिक अपराध है, तो उसकी गुंडा फाइल खोलकर कार्रवाई करें
जबलपुर। जुआ, सट्टा खिलाने वाले, मादक पदार्थ, हथियार की तस्करी करने वाले, चोरी, नकबजनी और मारपीट के मामलों में फरार वारंटियों पर अभियान चलाया जा रहा है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सभी सीएसपी और टीआइ को निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र के गुंडे बदमाशों की लिस्ट तैयार करें और उन पर सख्ती से कार्रवाई करें। वहीं अपराधियों के बारे में सूचनाएं जुटाएं, जहां पर भी अवैध गतिविधियां चल रही हैं वहां योजना बनाकर दबिश दें। वहीं जो भी इन गतिविधियों में लिप्त हो उन सभी के आपराधिक रिकार्ड की भी जांच करें। यदि किसी पर तीन से अधिक अपराध है, तो उसकी गुंडा फाइल खोलकर कार्रवाई करें।
पिछले 24 घंटे में आदतन अपराध करने वाले 40 पर धारा 110, वाद विवाद करने वाले 260 व्यक्तियों पर 107/116 और 18 व्यक्तियों पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा पिछले कई वर्षों से फरार 19 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है, 16 आरोपितों पर 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 600 पाव देसी/अंग्रेजी और 39 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। 7 आरोपितों पर 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक बका, 6 चाकू जब्त किए गए और जुआ खेलने वाले 6 और सट्टा खिलाने वाले 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 7 हजार 775 रुपये जब्त किए गए।