Khabar Live 24 – Hindi News Portal

जबलपुर: सिटी हॉस्पिटल में नए मरीजों की भर्ती पर रोक

जबलपुर। सिटी हॉस्पिटल में नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन प्रकरण में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उक्त आशय के आदेश मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सिटी हॉस्पिटल के संचालक समेत हॉस्पिटल प्रबंधन से जुड़े तमाम लोग न्यायिक हिरासत में हैं। अस्पताल में जिम्मेदार व्यक्ति न होने के कारण भर्ती मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया जहां 14 मरीज कोरोना संक्रमित तथा दो अन्य बीमारी के उपचार हेतु भर्ती मिले।निर्देश जारी किए गए हैं कि भर्ती मरीजों के उपचार में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए तथा नए मरीज भर्ती न किए जाएं। भर्ती मरीजों को असुविधा होने पर नर्सिंग होम अधिनियम व मप्र रूजोपचार एवं स्थापना अधिनियम 1973 के तहत कार्रवाई की जाएगी।