जबलपुर: मरीजों की मौत पर गैलेक्सी हॉस्पिटल पर प्रतिबंध, संचालकों पर होगी एफआईआर

0

जबलपुर। नगर के उखरी चौक स्थित गैलेक्सी अस्पताल में बीते दिनों ऑक्सीजन की कमी के कारण 5 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में अब अस्पताल संचालकों पर एफआईआर के आदेश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने रविवार रात को जारी कर दिए हैं। इसी के साथ ही अस्पताल में कोविड के मरीजों को भर्ती करने पर भी रोक लगा दी गई है। बीते दिनों आॅक्सीजन की कमी से हुई मौतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पूरे मामले की जांच कराई तो इसमें प्रबंधन की गंभीर चूक सामने आई। इसी आधार पर सीएमएचओ द्वारा अस्पताल पर कार्रवाई करते हुए कोविड मरीजों के भर्ती करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही आदेश दिया है कि अस्पताल में भर्ती मरीजों का समुचित इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज किया जाए। जिला स्तरीय जाँच समिति के प्रतिवेदन के आधार पर सीएमएचओ ने कोरोना मरीजों के उपचार की अनुमति को भी निरस्त कर दिया है।
जांच में सामने आईं ये गड़बड़ियां
24 अप्रैल को गैलेक्सी अस्पताल में आॅक्सीजन की कमी के कारण 5 मरीजों की मौत हुई। कलेक्टर ने सीएमएचओ के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित की। कमेटी ने जांच की तो पाया कि घटना के दिन अस्पताल में जरूरत से ज्यादा कोविड मरीजों को भर्ती किया गया था। रात के समय अस्पताल में मैनेजर मौजूद ही नहीं था। आॅक्सीजन सप्लाई करने वाला सुपरवाइजर पूर्णत: प्रशिक्षित नहीं था। घटना के वक्त अस्पताल के कर्मचारी घर भाग गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat