नरसिंहपुर: जबलपुर से लौट रहे करेली के युवक को मारी गोली, दुष्कर्म मामले से जुड़ रहे तार

0

नरसिंहपुर। करेली शहर निवासी एक युवक ने जबलपुर से कार द्वारा लौटते समय गोटेगांव थाना क्षेत्र में गोहचर पुलिया के पास विवाद करते हुए उस पर गोली चलाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। घटना में युवक की बायीं भुजा जख्मी है, पुलिस ने घायल से पूछताछ के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घायल के अनुसार घटना मंगलवार की रात करीब सवा 10 साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है।
गोटेगांव थाना प्रभारी अखिलेश्ा मिश्रा ने बताया कि करेली के निरंजन वार्ड निवासी सुहैब पिता याकूब मिर्जा 28 वषर््ा ने बताया कि वह मंगलवार की रात कार क्रमांक एमपी 20 सीए 9850 से अपने दोस्त आसिफ की मां के साथ जबलपुर से लौटकर घर जा रहा था। इसी दौरान गोहचर पुलिया के पास बाइक से आए दो युवकों ने कार को रूकवाया और दोस्त की मां के साथ गाली-गलौंच करने लगे। जब उसने उक्त लोगों को रोका तो उन्होंने दो फायर किए जिसमें एक गोली उसकी बायीं भुजा की मसल्स को छूते हुए निकल गई और वह जख्मी हो गया। थाना प्रभारी श्री मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद घायल को गोटेगांव के अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया और उससे पूछताछ के बाद जांच शुरू की। लेकिन घायल सही तरीके से यह नहंी बता पा रहा है कि घटना स्थल वास्तविक रूप से कौन सा है। उसने जो स्थान बताया है वहां की जांच में गोली चलने के बाद छर्रे, खोखा आदि भ्ाी नहंी मिला है। आरोपित द्वारा जिन दो लोगों पर विवाद करने और गोली चलाने का आरोप लगाया गया है उनमें एक जबलपुर और एक नरसिंहपुर क्षेत्र निवासी हैं। अब तक हुई जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि घायल जिस महिला को कार से जबलपुर से लौटकर आने की बात कह रहा है उसका बेटा धारा 376 के मामले में जेल में बंद है। साथ ही जो जिन पर गोली चलाने का आरोप लगाया है उन दो युवकों में एक युवक उस पीड़िता का भाई है। पुलिस घटनाक्रम से जुड़े सभी तथ्यों की बारीकी से जांच कर रही है और घायल और उसके साथ आ रही महिला से भी पूछताछ करेगी। घायल कह रहा है कि वह अपने दोस्त की मां को किसी बैंक संबंधी कार्य से जबलपुर ले गया था और वहीं से लौटकर करेली आने निकला था लेकिन यह घटना हो गई। मामले में पुलिस कई संदिग्ध बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है जिससे घटना और उसकी वजह पूरी तरह से स्पष्ट हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat