Khabar Live 24 – Hindi News Portal

डाक से भेजी बंदी भाईयों के लिए बहनों ने राखी, दो बहनों ने की ई मुलाकात

नरसिंहपुर। सोमवार को रक्षाबंधन पर्व पर जेल में बंदियों से कोरोना संक्रमण की वजह से उनकी बहनों की मुलाकात नही हो सकी। केंद्रीय जेल अधीक्षक द्वारा कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार रक्षाबंधन के लिए डाक के जरिए बंदियों की बहनों से रक्षासूत्र मंगवाए थे। पर्व पर करीब तीन दर्जन बहनों ने स्नेह की डोर समेत संदेश पत्र जेल परिसर में रखे ड्रॉप बॉक्स में छोड़े। इन राखियों को जेलकर्मियों ने संबंधित कैदी तक पहुंचाया। वहीं ई मुलाकात के अंतर्गत केंद्रीय जेल प्रशासन को तीन आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें एक आवेदन निरस्त किया गया, जबकि दो मामलों में संबंधित कैदियों की बहनों ने वर्चुअल रहकर ई मुलाकात की। प्रत्येक भाई को अपनी बहन से बात करने करीब 10 मिनट का अवसर दिया गया। केंद्रीय जेल की अधीक्षक शैफाली तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीजी जेल के आदेशानुसार मेल-मुलाकात पर 31 अगस्त तक प्रतिबंध लगाया गया है। इसी के मद्देनजर ई मुलाकात व डाक के जरिए राखियां-रुमाल आमंत्रित की गईं थीं। राखियां लेने का ये सिलसिला आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।