Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। जिले में जल- जीवन मिशन अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार के पास कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन हो, जिसके द्वारा नियमित रूप से निर्धारित गुणवत्ता वाला पेयजल उपलब्ध कराया जा सके, ताकि ग्रामीण समुदाय के जीवन स्तर में सुधार हो सके। ये निर्देश कलेक्टर वेदप्रकाश ने बुधवार को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में दिए।
बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी डीआर चौरे ने बताया कि वर्तमान में 35 ग्राम नल- जल योजनाओं का लक्ष्य है, जिसमें से 10 पूर्ण हो चुकी है व शेष पर कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि अगले दो माह में इससे संबंधित 5 हजार नल कनेक्शन करवाए जाने हैं। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित क्षेत्रानुसार सब इंजीनियर 2500 नल कनेक्शन का लक्ष्य निर्धारित करें और एक माह में इसे पूर्ण करें। कार्य को पूर्ण करने की जिम्मेदारी विभाग के सभी अधिकारियों की है, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि नल कनेक्शन के दौरान एवं पश्चात पानी की बर्वादी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा स्वच्छता पर भी विशेष ध्यानाकर्षित किया जाए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेहतर कार्य किये जायें। बैठक में उन्होंने कहा कि अधिकारी उक्त कार्य करके गांव को चिन्हित करें एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि गांव में शतप्रतिशत नल कनेक्शन एवं शतप्रतिशत सीवर ट्रीटमेंट पूर्ण किया जा चुका है। सोकपिट एवं ड्रेनेज सिस्टम के लिए विस्तृत कार्ययोजना रिपोर्ट भी तैयार की जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव, एडिशनल सीईओ सतीश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।