Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गाडरवारा: जल सत्याग्रह, अवैध रेत खनन के बाद अब जिला प्रशासन पर शिक्षा माफिया से सांठगांठ का आरोप

नरसिंहपुर। कोरोनाकाल में कक्षाएं लग नहीं रहीं हैं। सभी गतिविधियां ऑनलाइन हो रहीं हैं। बावजूद इसके निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से आम दिनों की तरह फीस बढ़ोतरी की जा रही है। इससे आक्रोशित गाडरवारा तहसील के अभिभावक संघ ने मंगलवार को जल सत्याग्रह किया। उन्होंने छिड़ावघाट स्थित शक्कर नदी की बीच धार में खड़े होकर निजी स्कूलों की मनमानी पर विरोध जताया। जिला प्रशासन पर शिक्षा माफिया के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया गया। गौरतलब है कि जिला प्रशासन पर इसी तरह की सांठगांठ के आरोप पिछले एक हफ्ते से रेत माफिया के मामले में लग रहे हैं।
इस अवसर पर अभिभावक संघ ने आरोप लगाया कि करोनाकाल में शिक्षा संस्थान बंद होनेे के बाद भी बच्चों के अभिभावक से पैसा वसूला जा रहा है। ट्यूशन की फीस भी बेहताशा बढ़ाकर ली जा रही है। निजी संचालक स्कूलों में 30 प्रतिशत से ज्यादा स्टाफ को स्कूल में नहीं बुला रहे हैं और उनके स्कूल वाहन भी फिलहाल नहीं चल रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों पर पूरी फीस वसूलने का दबाव नहीं डाला जा सकता है। आरटीई कानून के तहत कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों को पढ़ाई का अधिकार है। स्कूल संचालक फीस जमा नहीं कराने की स्थिति में उन्हें नहीं निकाल सकते। इसलिए मांग की गई कि कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के बच्चोें से फीस की वसूली नहीं की जाए। संघ द्वारा लगातार निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर ज्ञापन देकर आंदोलन किए जा रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। स्कूल प्रबंधक बच्चों के अभिभावकों से फीस की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा माफिया महंगे दामों पर शिक्षा बेच रहा है, उनकी स्थानीय व जिला प्रशासन से मिलीभगत है, इसलिए उनका खुला खेल चल रहा है। नाराज लोगोंं द्वारा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई, जल सत्याग्रह कार्यक्रम को संबोधित करने वाले जिला पंचायत सदस्य गौतम पटेल, शिवकुमार नीखरा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जिनेश जैन, युवा नेता पवन पटेल, अभिभावक संघ के राव संदीप सिंह, सतीश सैनी, अशोक मंगलानी, प्रशांत अग्रवाल, भाजपा महिला नेत्री बसंती पालीवाल, नपा विधायक प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष राजेश मोहन शर्मा, अवधेश रूसिया, रूपेश राय, आदि ने निजी स्कूलों की मनमानी फीस मनमानीपूर्ण रवैए के खिलाफ विरोध जताया। जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि अभिभावक संघ की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे। वहीं क्षेत्रीय विधायक सुनीता पटेल ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से संदेश पहुंचाया कि अभिभावक संघ के प्रतिनिधिमंडल को भोपाल ले जाकर मुख्यमंत्री के समक्ष आवेदन के माध्यम से संघ की मांगों को रखा जाएगा। अगली कड़ी में अभिभावक संघ द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम में सुषमा साहू, राजीव दुबे, गोविंद अग्रवाल, सतीश लमानिया, मुकेश सोनी, विवेक दुबे, सुजीत चौधरी, मोनू जैन, विवेक दुबे, राजू विश्नोई, अखिलेश चौरसिया आदि मौजूद थे।