नरसिंहपुर। जिला दंडाधिकारी दीपक सक्सेना की सख्त हिदायत के बाद भी संक्रमित जिलों से लोगों का आना-जाना बंद नहीं हो रहा है। इसके चक्कर में उन्हें बुलाने वाले रिश्तेदार, परिचित तक लफड़े में पड़ने लगे हैं। ऐसा ही मामला चीचली थानांतर्गत सोमवार 27 अप्रैल को प्रकाश में आया है, जिसमें लॉकडाउन के बावजूद चोरी-छिपे अपनी ससुराल पहुंचे एक दामाद को पुलिस ने सरकारी कोरंटाइन कर उसके व ससुराल पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार रायसेन से नरेन्द्र पिता फूलसिंह चैधरी उम्र 24 साल लुकते- छिपते अपनी ससुराल ग्राम ढुरसुरू थाना चीचली में आकर रह रहा था और अस्वस्थ्य भी था। इसके आने की सूचना प्रशासन को नहीं दी गई। पुलिस की तत्परता से ज्ञात होने पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ उक्त व्यक्ति को पूर्ण सावधानी के साथ पूछताछ करने पर सर्दी- जुकाम व बुखार से पीड़ित पाया गया, जिसे जिला चिकित्सालय मे उपचार हेतु भर्ती किया गया। उसके ससुराल वालों को आगामी 14 दिवस के लिए होम कोरोंटाइन किया गया। साथ ही उक्त के आने पर पुलिस व जिला प्रशासन को सूचित न करने से जारी आदेश का उलंघन करना व संक्रमण फैलाना पाए जाने पर थाना चीचली में नरेन्द्र चौधरी के साथ- साथ उसके ससुराल वालों के खिलाफ धारा 188, 269, 270, 34 भादवि का अपराध दर्ज किया गया है।