Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर : जिला खनिज विभाग व राजस्व की टीम ने जमुनिया में दी दबिश, करीब 150 घनमीटर रेत जब्त

नरसिंहपुर।  बुधवार दोपहर जिला खनिज अधिकारी ओपी बघेल के साथ गोटेगांव के नायब तहसीलदार युगविजय सिंह नर्मदा किनारे बसे जमुनिया घाट पहुंचे। दरअसल, जिला प्रशासन को ये शिकायत मिली थी कि यहां पर कतिपय लोग अवैध खनन कर रहे हैं। इसके बाद कलेक्टर वेदप्रकाश के निर्देश पर खनिज व राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। किसी तरह का कोई विवाद न हो, इसके लिए गोटेगांव थाने से चार-पांच पुलिसकर्मी भी सुरक्षा के लिहाज से दबिश वाले स्थल पर भेजे गए थे। यहां अधिकारियों की टीम ने घाट के पास जाकर अवैध खनन के सबूत तलाशे। यद्यपि यहां उन्हें कोई भी व्यक्ति खनन करता हुआ नहीं मिला। श्री बघेल का दावा रहा कि उन्होंने ग्रामीणों से कई बार खननकर्ता का नाम भी पूछा लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का ये भी कहना रहा कि रेत जब्ती के दौरान यहां पर कुछ गहमागहमी के हालात भी निर्मित हो गए थे, जिसके कारण गोटेगांव से पुलिसबल बुलाना पड़ा। मौके पर एसडीओपी भी पहुंचे थे। बहरहाल खनिज अधिकारी ने जब्त की गई रेत का मूल्यांकन करने के निर्देश खनिज निरीक्षक को दिए हैं। उनके अनुसार मोटे तौर पर जब्त की गई रेत करीब 150 घनमीटर के आसपास होगी। प्रतिवेदन मिलने पर इसकी राशि निर्धारण समेत अन्य कार्रवाई प्रस्तावित होगी।