Khabar Live 24 – Hindi News Portal

खाद को सोसायटी  तक पहुँचाने में की गई हेराफेरी के मामले में जांच कमेटी गठित

भोपाल।   सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया के निर्देश पर प्रमुख सचिव सहकारिता द्वारा 4 सदस्यीय जाँच कमेटी का गठन किया गया है। यह जाँच  समिति मंदसौर और नीमच जिले में परिवहनकर्ता द्वारा  खाद को सोसायटी  तक पहुँचाने में की गई हेराफेरी और म.प्र स्टेट वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन पिपलिया मंडी में भंडारित किए गए उर्वरक की अफरा-तफरी की जाँच करेगी। जाँच कमेटी द्वारा दो माह में जाँच प्रतिवेदन आयुक्त सहकारिता को सौंपा जाएगा। 

जाँच कमेटी में म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ के महाप्रबंधक एम.के. पाठक,  म.प्र. स्टेट वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के महाप्रबंधक  यशपाल,  म.प्र. राज्य सहकारी बैंक के उप प्रबंधक  अरविंद वर्मा और कलेक्टर मंदसौर एवं नीमच द्वारा नामांकित अधिकारी को शामिल किया गया है।