नरसिंहपुर: एक साल से कटी थी बिजली, कोल कंपनी पर लगा रास्ता बंद करने का आरोप तो जांच करने पहुंच गए अधिकारी

0

 

नरसिंहपुर। गाडरवारा तहसील के अंतर्गत सुदूर वनांचल के गांव बड़गांव तलैया में पिछले एक साल से बिजली लाइन कटीर है। वहीं सोमवार को ग्रामीणों ने जब एसडीएम सृषि्ट देशमुख को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि कोल कंपनी ने उनके आवागमन का रास्ता बंद कर दिया है तो इससे हड़कंप मच गया। मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ डॉ सौरभ संजय सोनवणे के निर्देश पर गाडरवारा तहसीलदार व वन विभाग के एसडीओ जांच करने गांव पहुंच गए।

सोमवार शाम एसडीएम कार्यालय पहुंचे करीब दो दर्जन ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया कि वे चीचली जनपद अंतर्गत बड़गांव तैलया के निवासी हैं। ग्रामीण गोल्ड कोलस्टोन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी गोटीटोरिया के गेट नंबर 1 के बाजू से एक आम रास्ता है। जिसका इस्तेमाल उनके पूर्वजों के समय से होता आ रहा है। वर्तमान में कंपनी द्वारा इस रास्ते पर बाउंड्रीवाल कर दी गई है। इस कारण इस रास्ते से जनपद व अन्य गांवों के बीच उनका आना-जाना लगभग बंद हो गया है। घर में यदि कोई बीमार पड़ जाए तो उसे अस्पताल पहुंचाना भी लगभग असंभव हो गया है। अन्य कोई रास्ता नहीं होने के कारण वे एक तरह से अपने-अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने कंपनी कर्मचारियों से अपनी आपति्त भी जताई लेकिन वे इसे अपनी जमीन बताकर बाउंड्रीवाल हटाने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना था कि राशन लाने, अस्पताल आने-जाने जैसी अति जरूरी सेवाओं के लिए उन्हें यदि गांव से बाहर जाना हो तो इसके लिए दलदली नाला ही इकलौता जरिया है। ग्रामीणों के अनुसार इस नाले में गंदे पानी का जमावड़ा है। इसमें जहरीले जीव-जंतुओं का डेरा है। ऐसे में यहां से आना-जाना करना जोखिम भरा होता है। हर समय किसी न किसी दुर्घटना का अंदेशा लगा रहता है। दिन ढलने के बाद तो इस नाले से आवागमन बेहद खतरनाक हो जाता है। वहीं एक साल से बिजली लाइन कटी होने से नल-जल योजनाएं बंद हैं, हैंडपंप भी बिगड़े पड़े हैं।

 

इनका कहना है

कोयला खदानों के पास ही हमने नियम व लीज की शतोर्ं के मुताबिक अपनी जमीन पर ही बाउंड्रीवाल कराई है। हमने किसी का रास्ता बंद नहीं किया है। अधिकारियों की टीम आज जांच करने आई थी। सारे तथ्य हमने उन्हें बता दिए हैं।

रघु शर्मा, डायरेक्टर, गोल्ड कोल प्राइवेट कंपनी लिमिटेड, गोटीटोरिया 

बड़गांव तलैया में कोल कंपनी द्वारा रास्ता बंद करने की घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अधिकारियों को मौके पर जाकर वस्तुस्थिति पता करने के लिए आदेशित किया है। समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा।

डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, सीईओ, जिला पंचायत

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat