Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: जंगल की जमीन को गुपचुप तरीके से बना रहे थे खेती के लायक, 6 ग्रामीणों के खिलाफ एफआइआर, गिरफ्तार 

धर्मेश शर्मा
नरसिंहपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर झिराघाटी के पास वनभूमि पर खेती के लिए हो रहे अतिक्रमण हो हटाने वन विभाग की टीम ने दलबल के साथ कार्रवाई की। जिसमें जिले के वन परिक्षेत्रो से आए अमले के साथ ही सुआतला पुलिस की टीम भी मौजूद रही। सुबह करीब 9 बजे से शुरु हुई कार्रवाई देर शाम तक चली। विभाग ने 6 ग्रामीणों के खिलाफ मामला कायम कर उन्हें पुलिस के सुपुर्द किया है।
बताया जाता है कि जिले की वन सीमा में आने वाले झिराघाटी से लगे वनक्षेत्र में नौरादेही अभयारण्य के कारण विस्थापित हुए महंगवा ग्राम के कुछ लोगों द्वारा वनभूमि में अतिक्रमण किया जा रहा था। जिसे हटाने के लिए विभाग का स्थानीय अमला और ग्रामीण कई दिनों से प्रयास कर रहे थे। लेकिन अतिक्रमण करने वाले ग्रामीणों की सेहत पर कोई असर नहीं हो रहा था और वह जंगल को नुकसान पहुंचाकर जमीन को खेती योग्य बनाने में लगे थे। जिसकी शिकायतें बढ़ने पर जिला वन मंडल अधिकारी ने अतिक्रमण हटाने के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजी। टीम में नरसिंहपुर, बरमान, करेली, गाडरवारा का अमला शामिल रहा साथ ही सुआतला थाना से भी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सुबह से शुरू हुई कार्रवाई में अमले ने वन भूमि पर अतिक्रमण को हटाया और नुकसान का आंकलन किया। जिसमंे सामने आया कि ग्रामीणों ने करीब 100 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था और उसे खेती योग्य बनाया जा रहा था। प्रकरण में वन विभाग ने परम पिता सोनी सिंह 38, सुरेंद्र गौंड़ 22, पूरन पिता भगवानदास गौड़ 38, मनोज पिता बलदेव प्रसाद गौड़ 30, जगदीश पिता रामदयाल गौड़ 50 एवं नेमचंद पिता मिट्ठू गौड़ 35 वर्ष के खिलाफ अपराध कायम कर सुआतला पुलिस को अभिरक्षा में सौंपा हैं। जिन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जाएगी।
विस्थापितों को शासन से पर्याप्त मुआवजा मिला है लेकिन वह जंगल में अतिक्रमण कर रहे थे। टीम ने करीब 100 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाया है। 6 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में 4 रेंज के कर्मचारी और पुलिस बल शामिल रहा।
महेंद्र उइके, जिला वनमंडल अधिकारी नरसिंहपुर
वन विभाग ने 6 ग्रामीणों के खिलाफ मामला कायम कर आरोपियों को पुलिस की अभिरक्षा में सौंपा है। पूरी कार्रवाई वन विभाग द्वारा की जा रही है। कार्रवाई के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सुआतला थाना से पुलिस बल गया था।
ज्योति दिखित ठाकुर, थाना प्रभारी सुआतला