Khabar Live 24 – Hindi News Portal

आपत्तिजनक पोस्ट पर गोटेगांव जनपद अध्यक्ष के विरुद्ध एफआईआर 

 

नरसिंहपुर। फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की शिकायत के बाद गोटेगांव की जनपद अध्यक्ष श्रीमती आरती सतीश पटेल के विरुद्ध आदर्श आचरण संहिता व धारा 144 के उल्लंघन पर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। गोटेगांव थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में मप्र कांग्रेस कमेटी के समन्वयक व इलेक्शन अफेयर्स के प्रभारी जेपी धनोपिया ने मप्र निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी। इसमें आरोप लगाया था कि फेसबुक पर मालीबाड़ा निवासी ऋषिराज पटेल के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट की गई है। जिससे क्षेत्र का सौहार्द बिगड़ सकता है। कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। आयोग द्वारा कराई गई जांच-पड़ताल के दौरान शिकायत सही पाई गई। प्रतिवेदन प्राप्त होने पर गुरुवार रात को गोटेगांव थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। जिसकी जांच-पड़ताल में धारा 144 और आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद गुरुवार रात को श्रीमती आरती सतीश पटेल के विरुद्ध धारा आईपीसी की धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसी तरह ठेमी थाना पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के चलते नोन पिपरिया निवासी प्रशांत उर्फ सोनू पटेल 28 वर्ष के विरुद्ध भी धारा 188 का मामला दर्ज किया है।