इसी क्रम में प्रोजेक्ट निदान के तहत कलेक्टर रोहित सिंह ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिले की सांईखेड़ा जनपद पंचायत के गांवों का भ्रमण बुधवार को किया। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से रूबरू चर्चा कर उनकी समस्यायें एवं कठिनाईयां जानी। शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविकता देखी। उन्होंने लोगों की समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को हिदायत दी।
कलेक्टर ने बुधवार को जनपद पंचायत सांईखेड़ा के ग्राम सोकलपुर, टेकापार, पिपरियाकलां का भ्रमण किया। इसके पूर्व नोडल अधिकारियों ने सेक्टर मुख्यालय बम्हौरीकलां के अंतर्गत आने वाले 10 ग्रामों बम्हौरीकला, मड़गुला, सोकलपुर, पिपरियाकलां, खिरिया, निवारी, गरधा, बोदरी, खुर्सीपार और टेकापार का भ्रमण कर लोगों की समस्यायें जानी और आवेदन लिये। विभिन्न आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया, शेष आवेदनों को संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, संबंधित विभागों के जिला अधिकारी, नोडल अधिकारी, खंड स्तरीय अधिकारी और मैदानी अमला मौजूद था।