नरसिंहपुर। कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर में मंगलवार को कलेक्टर रोहित सिंह ने लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उनसे आवेदन लिये। कलेक्टर ने आवेदनों के समय सीमा में निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
कलेक्टर कार्यालय के जनसुनवाई हाल में आयोजित जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ संजय सोनवणे एवं अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने लोगों की समस्यायें सुनी और आवेदन लिये। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 118 आवेदन आये। विभिन्न आवेदनों का मौके पर ही निराकरण भी किया गया। इस मौके पर एसडीएम राधेश्याम बघेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
दृष्टिहीन रमेश को मिली ब्लाइंड स्टिक
जनसुनवाई में जिले की जनपद पंचायत चीचली के ग्राम कान्हरगांव के दृष्टिहीन नि:शक्त रमेश आत्मज आशाराम पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक दुर्घटना में उनकी नेत्रज्योति चली गई थी। इस कारण से उन्हें आने- जाने में परेशानी होती है। इस पर अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने मौके पर ही रमेश को ब्लाइंड स्टिक प्रदान की।
जनसुनवाई में अन्य आवेदकों ने भी आवेदन देकर अपनी- अपनी समस्यायें बताई, जिस पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।