नरसिंहपुर। कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 5 अक्टूबर को कलेक्टर रोहित सिंह ने जनसुनवाई में पहुंचे लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। विभिन्न आवेदनों का मौके पर ही निराकरण भी किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, सहायक कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा एवं अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने भी लोगों की समस्यायें सुनी और आवेदन लिये। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 157 आवेदन आये।
जनसुनवाई में शास्त्री वार्ड करेली के निवासी आवेदक रामनारायण नामदेव ने कलेक्टर रोहित सिंह को अपने आवेदन में बताया कि वृद्धावस्था में कान से सुनाई नही देता है। आवेदक ने बताया कि अत्यंत गरीब होने के कारण वे कान की मशीन खरीदने में भी असमर्थ हैं। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने आवेदक को कान में सुनने वाली मशीन मौके पर प्रदान की।
जनसुनवाई में अन्य आवेदकों ने भी आवेदन देकर अपनी- अपनी समस्यायें बताई, जिस पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।