नरसिंहपुर। कोविड 19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जेईई मेन्स एवं नीट परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया है । इस संबंध में नरसिंहपुर ज़िले में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुँचाने के इंतज़ाम जिला प्रशासन द्वारा इंतज़ाम किए जा रहे हैं । 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित होने वाली जेईई मेन्स तथा 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के लिए जबलपुर, भोपाल और अन्य परीक्षा केंद्र के लिए परीक्षार्थियों को ब्लॉक मुख्यालय और ज़िला मुख्यालय से बसों द्वारा भेजा जाएगा।
बसों की होगी यह व्यवस्था
प्रतिदिन ब्लॉक मुख्यालय नरसिंहपुर, गाडरवारा ,चीचली ,गो
ब्लॉक मुख्यालय पर बसों का नियत स्थान
भोपाल एवं जबलपुर परीक्षा केंद्र के लिए परीक्षार्थियों को लेकर जाने वाली बसों के लिए ब्लॉक मुख्यालय नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा, गोटेगाँ
कंट्रोल रूम स्थापित
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा- निर्देशों के अनुरूप जेईई मेन्स और नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाना है।
कोविड- 19 के संक्रमण को देखते हुए परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नरसिंहपुर में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 07792- 230385 है। यदि किसी परीक्षार्थी को उक्त संबंध में कोई जानकारी प्राप्त करना हो, तो इस टेलीफोन नम्बर पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।