झिकोली चेकपोस्ट पर ही करा दी लगुन, रस्मों को निभाने में आड़े आया था लॉकडाउन

नरसिंहपुर-रायसेन बॉर्डर का मामला

0

नरसिंहपुर। झोतेश्वर में एसआई अंजलि अग्निहोत्री द्वारा गूगल से मंत्र पढ़कर जोड़े को सात फेरे दिलाकर देशभर में नरसिंहपुर जिले को चर्चित कर दिया था। वहीं अब लॉक डाउन में रायसेन-नरसिंहपुर बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने शादी की एक और रस्म अदा करवाकर मानवता का उदहारण पेश किया है। यहाँ लॉक डाउन की बंदिशों को बरकरार रखते हुए जो परिवारों के बीच लगुन की रस्म झिकोली पोस्ट पर ही अदा करा दी। ये अनूठा घटनाक्रम सोमवार का है।
ये है घटनाक्रम
रायसेन जिले के बरेली थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरिया से अहिरवार समाज के दो लोग लग्न लेकर जिले के ग्राम उड़नी पिपरिया आने निकले थे। जो झिकोली चेक पोस्ट पर आए और यंही पर उड़नी पिपरिया से दो लोग लग्न लेने के लिए आ गए। पोस्ट पर ड्यूटी देने वाले शिक्षक शक्ति सिंह राजपूत ने बताया कि सिमरिया के ग्रामीणों के पास कोई पास नही था जिससे वह उड़नी पिपरिया नही जा सकते थे। जिससे वर्तमान हालात को देखते हुए उन्होंने पोस्ट पर ही लग्न का सामान और नकद राशि उड़नी पिपरिया से आए दो लोगों को सौंपकर लग्न की रस्म पूरी की। इसके पूर्व दोनों पक्षो के लोगो को सैनिटाइजर का उपयोग करने कहा गया और मास्क दिए। चंद मनिटों में ही यह लग्न का कार्यक्रम होने के बाद सिमरिया और उड़नी पिपरिया के ग्रामीण अपने अपने गांव लौट गए। लग्न लेकर आए ग्रामीणों ने यह भी बताया कि लॉकडाउन के कारण वह लग्न में रखने कपड़े भी नही खरीद पाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat