नरसिंहपुर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक प्रधान जिला पंचायत संदीप पटैल और सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे की मौजूदगी में संपन्न हुई। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे जिला जल एवं स्वच्छता मिशन संबंधी कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की गई।
बैठक में जिले में 200 सामुदायिक स्वच्छता परिसर, गोबर गैस इकाई निर्माण, ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई। गांव में कचरा एकत्रीकरण के लिए वाहन क्रय करने पर विचार- विमर्श हुआ। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष जिले में 460 ग्रामों को ओडीएफ प्लस करने का लक्ष्य रखा गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की विस्तृत जानकारी बैठक में प्रस्तुत की गई। साथ ही फीडबैक देने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
बैठक में सदस्य श्रीमती शीला देवी ठाकुर, रामसनेही पाठक, श्रीमती राधा किलेदार, श्रीमती वंदना पटैल, दिनेश पटैल, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत एससी अग्रवाल, जिला समन्वयक एसबीएम राजेश तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, प्रबंधक एमपी एग्रो और अन्य अधिकारी मौजूद थे।