जिला मुख्यालय में रोजगार मेला 20 जनवरी को, तैयारियां जोरों पर

0
नरसिंहपुर। रोजगार मेला के प्रचार-प्रचार के लिए जिला प्रशासन ने गांव-गांव, शहर-शहर मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं। जिला मुख्यालय में रोजगार मेला 20 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। इसमें देशभर की कई कंपनियां शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए ढेरों नौकरी लेकर आ रहीं हैं।
कलेक्टर वेद प्रकाश ने 20 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय रोजगार मेले की तैयारियों का निरीक्षण शनिवार को किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि परिसर में स्वास्थ्य विभाग का एक पृथक काउंटर भी लगाया जाए, जिसमें मास्क, सेनेटाइजर एवं थर्मल स्केनर उपलब्ध रहे। साथ ही चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जाए। मेले से संबंधित जानकारी के व्यापक प्रचार- प्रसार के लिए नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी एवं अनाउंसमेंट करवाया जाए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर समुचित साफ-सफाई व पेयजल की व्यवस्था करवाने के लिए सीएमओ नरसिंहपुर किशन सिंह ठाकुर को निर्देश दिए। पार्किंग व्यवस्था के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि आयोजन में कोविड- 19 की गाइड लाइन का कड़ाई से पालन हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
साक्षात्कार के बाद होगा चयन
  जिला मुख्यालय में एक दिवसीय रोजगार अवसर मेला का आयोजन 20 जनवरी को रेलवे स्टेशन रोड के समीप शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) परिसर में प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। मेला में विभिन्न् प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा विभिन्न् पदों पर साक्षात्कार के बाद चयन किया जाएगा। रोजगार मेला अवसर का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। कलेक्टर वेद प्रकाश ने रोजगार मेले में अधिकाधिक रोजगार प्रदाता कंपनी एवं बेरोजगार युवक-युवतियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। रोजगार अवसर मेला में बेरोजगार युवाओं को बैंकिंग, बीपीओ, टेक्सटाइल्स, एग्रीकल्चर, इंश्योरेंस, ऑटोमोबाइल, सेल्स व मार्केटिंग, सेक्युरिटी और अन्य क्षेत्रों में मौके उपलब्ध कराए जाएंगे। मेले में 18 से 35 आयु वर्ग के 8 वीं, 10 वीं, 12 वीं, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम उत्तीर्ण युवा शामिल होकर उपलब्ध अवसर का लाभ ले सकते हैं। इच्छुक आवेदक को मार्कशीट, आधार कार्ड, स्वयं का फोटो एवं रिज्यूम साथ में लाना होगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat