नरसिंहपुर। ठेकेदार और अफसर के बीच कथित विवाद के चलते रेल स्टेशन परिक्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क का काम रुका पड़ा है। इसके चलते स्थानीय लोगों समेत राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह की शिकायत जिला पंचायत सीईओ से की गई है।
रौंसरा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया कि नेशनल हाइवे 26 वर्तमान में 44 से रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 तक पक्की सड़क बनाने टेंडर हुए थे। कुछ माह पूर्व इसका निर्माण भी शुरू हो गया था लेकिन तीन दिन में ठेकेदार व संबंधित अधिकारी के बीच तकनीकी समस्या को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। इसके चलते निर्माण रुक गया। अधूरे निर्माण के कारण बेस, गिट्टी व सीमेंट की परत कुछ दिन बाद धूल छोड़ने लगी। वाहनों के आवागमन के कारण गिट्टी उचटकर लोगों को घायल करने तक का कारण बनी। ग्रामीणों ने ये भी बताया कि करीब एक माह पूर्व निर्माण से जुड़े अधिकारियों की टीम ने स्थिति का जायजा लेने ग्राम पंचायत का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने जल्द निर्माण का भरोसा भी दिया लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है। वर्तमान में सड़क पर उड़ती धूल रहवासियों खासकर बुजुर्गों के लिए खांसी की वजह बन रही है। कोरोनाकाल में ये हालत चिंतनीय है। अतएव ग्रामीणों ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए अधूरी पड़ी सड़क के निर्माण को जल्द पूरा करने की मांग की। शिकायत लेने वाले अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत उक्त निर्माण की निविदा संबंधी कार्रवाई प्रचलन में है। जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। शिकायत देने वालों में गुड्डू भाइजान, शैलेश कटारे, नीरज नेमा, अभिषेक नेमा, तिलकराज नेमा, पवन नेमा, कुश कटारे, अंकित झारिया, अभिलाष नेमा, सचिन शर्मा, गणेश चौरसिया आदि प्रमुख रहे।