Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: जिला पंचायत सदस्य के 23 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस,15 निर्वाचन क्षेत्रों में 65 उम्मीदवार मैदान में

नरसिंहपुर. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत में नाम वापसी के अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य पद के 23 अभ्यर्थियों द्वारा अपना नाम अभ्यर्थिता से वापस ले लिया गया। अब जिला पंचायत के 15 निर्वाचन क्षेत्रों में अब 65 उम्मीदवार मैदान में हैं।

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक- 01 से 5 उम्मीदवार आरती अशोक झारिया, आशा राजेश झारिया, गीता अनिल कुमार मेहरा, पार्वती/ लोचन सिलावट एवं रिंको संजय मेहरा, क्रमांक- 02 से 04 उम्मीदवार अरविंद पटैल, संदीप चौधरी, संतोष कुमार दुबे व सुरेश कुमार मेहरा, क्रमांक- 03 से 05 उम्मीदवार लक्ष्मी बाई, मनीषा ठाकुर, मीना शाह, रानू शाह व सुनीता ठाकुर, क्रमांक- 04 से 04 उम्मीदवार अर्चना नीलेश लोधी, दशोदा बाई नन्हेवीर नौरिया, ज्योती व लक्ष्मी वीरेन्द्र सिंह पटैल, क्रमांक- 05 से 04 उम्मीदवार बलराम सिंह, नबाब सिंह ठाकुर, नारायण महोबिया व पत्रकार विमल बानगात्री (मेहरा), क्रमांक- 06 से 08 उम्मीदवार आरती बाई, श्रीमती अनीता/ राजेन्द्र ठाकुर, हरिकिशन सिंह (किशन बड्डा), ज्योति/ नीलेश कुमार काकोडिया, कृष्णा बाई, लक्ष्मण सिंह उईके (नेता जी), प्रिया ठाकुर व उमेदी उत्तम सिंह ठाकुर, क्रमांक- 07 से 02 उम्मीदवार अनीता राजेन्द्र ठाकुर व रानी अनुराग मिश्रा, क्रमांक- 08 से 03 उम्मीदवार जितेन्द्र कौरव जित्तू मामू, सत्यम तिहैया व सीताराम नामदेव, क्रमांक- 09 से 02 उम्मीदवार धनंजय पटैल व तीरथ पटैल, क्रमांक- 10 से 3 उम्मीदवार छोटी बाई रम्मू जाटव, लक्ष्मी बाई वीरन जाटव व श्रीमती सुमन राजेश मेहरा, क्रमांक- 11 से 04 उम्मीदवार देवेन्द्र गंगोलिया, शंकर सिंह पटैल, दी. ठाकुर श्याम सिंह लोधी व वीरेन्द्र लक्ष्मण बाबू विश्वकर्मा, क्रमांक- 12 से 05 उम्मीदवार अभिलाषा जगमोहन पटैल, हेमवती, रजनी अजयपाल राजपूत, ऋचा स्थापक “डब्बू भैया” व श्रीमती विशाल बाई आदिवासी, क्रमांक- 13 से 06 उम्मीदवार कु. अंजू शुक्ला, निकिता देवेन्द्र सिंह पटैल, परसादी बाई/ अतर सिंह पटैल, सपना कौरव, श्रीमती सरोज/ विष्णु गुर्जर व श्रीमती सोनू पटैल/ केदार पटैल, क्रमांक- 14 से 04 उम्मीदवार आनंद सिंह इंजीनियर, बृजेश, शैलेन्द्र सिंह पटैल व डॉ. योगेश कौरव और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक- 15 से 06 उम्मीदवार अंकिता अमित राज सिंह, धर्मवती/ अशोक मर्सकोले, मोना कौरव, श्रीमती पुष्पा कुशवाहा, शकुन बाई कौरव व सुनीता कौरव मैदान में हैं।

उल्लेखनीय है कि नाम वापसी के अंतिम दिन तक जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक- एक से दो अभ्यर्थी दमयंती बाई व श्रीमती मुन्नी बाई, क्रमांक 02 से दो अभ्यर्थी  रामजी पटैल व तरवर सिंह, क्रमांक- 03 से 02 अभ्यर्थी श्रीमती जीजीबाई व शकुंतला, क्रमांक- 04 से एक अभ्यर्थी देववती बाई लोधी, क्रमांक- 05 से 03 अभ्यर्थी चंद्रप्रकाश अहिरवार, श्यामलाल व विनोद कुमार मेहरा, क्रमांक- 06 से एक अभ्यर्थी उत्तमचंद, क्रमांक- 08 से एक अभ्यर्थी सुरेश, क्रमांक- 09 से 04 अभ्यर्थी कुंवर शैलेश, शोभा जैन, संतोष कुमार किरार व शिवदत्त, क्रमांक- 11 से 02 अभ्यर्थी अतुल सिंह व संतोष, क्रमांक- 13 से 02 अभ्यर्थी सरोज व माया बाई, क्रमांक- 14 से दो अभ्यर्थी मुकलेश व भरत और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक- 15 से एक अभ्यर्थी मोती बाई द्वारा अपना नाम अभ्यर्थिता से वापस लेने की सूचना प्राप्त हुई है।