Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: जिला पंचायत सदस्य के लिए एक व जनपद पंचायत सदस्य के लिए 30 नामांकन दाखिल

 

नरसिंहपुर. त्रि- स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के चौथे दिन दो जून को जिले में जिला पंचायत सदस्य के लिए एक नाम निर्देशन पत्र जिले में प्रस्तुत किया गया। जिले में जनपद सदस्य के लिए 30, सरपंच के लिए 176 एवं पंच पद के लिए 96 नाम निर्देशन पत्र सहित कुल 303 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये।

उल्लेखनीय है कि जिले में जिला पंचायत के 15 निर्वाचन क्षेत्र और जिले के 6 विकासखंडों में 131 जनपद निर्वाचन क्षेत्र हैं। विकासखंड नरसिंहपुर में 24, गोटेगांव में 25, करेली में 20, सांईखेड़ा में 18, चांवरपाठा में 24 व चीचली में 20 जनपद निर्वाचन क्षेत्र हैं।

दो जून को जिले में जनपद सदस्य के लिए 30, सरपंच पद के लिए 176 और पंच के लिए 96 नामांकन

दो जून को जिले में जनपद सदस्य के लिए विकासखंड नरसिंहपुर में 5, गोटेगांव में एक, करेली में एक, चांवरपाठा में 5, सांईखेड़ा 9 व बाबई चीचली में 9 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। इस तरह जिले में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल एक और जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 30 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं।

सरपंच पद के लिए विकासखंड नरसिंहपुर में 23, गोटेगांव में 34, करेली में 30, चांवरपाठा में 35, सांईखेड़ा में 36 व बाबई चीचली में 18 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। इस तरह सरपंच पद के लिए जिले में कुल 176 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं।

इसी तरह पंच पद के लिए जिले में 96 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये। पंच पद के लिए विकासखंड नरसिंहपुर में 7, गोटेगांव में 10, करेली में 11, चांवरपाठा में 14, सांईखेड़ा में 32 व बाबई चीचली में 22 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये।

दो जून 2022 को प्राप्त नाम निर्देशन पत्र का विवरण
जिला पंचायत सदस्य विकासखंड/ जनपद पंचायत जनपद पंचायत सदस्य सरपंच पंच महायोग
1 नरसिंहपुर 5 23 7
गोटेगांव 1 34 10
करेली 1 30 11
चांवरपाठा 5 35 14
सांईखेड़ा 9 36 32
बाबई चीचली 9 18 22
योग-  1 30 176 96 303

जिले में दो जून तक जिला पंचायत सदस्य के लिए दो, जनपद सदस्य के लिए 40, सरपंच के लिए 237, पंच के लिए 126 समेत कुल 405 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हो चुके हैं। जिले में जिला पंचायत सदस्य के 15, जनपद सदस्य के 131, सरपंच के 450 एवं पंच के 4181 पदों के लिए निर्वाचन होना है।