नरसिंहपुर: ईओडब्लू के राडार पर डीईओ जेएस विल्सन, लाखों के छात्रवृत्ति घोटाले का मामला
नरसिंहपुर। जिला शिक्षा अधिकारी जे एस विल्सन आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ यानी ईओडब्ल्यू के राडार पर भी हैं। जबलपुर में वर्ष 2015-16 में हुए लाखों की छात्रवृत्ति घोटाले में उन्हें मुख्य आरोपी बनाया गया था। प्रकरण की जांच लगभग पूरी होने को है। शासन से अनुमति मिलते ही इनके विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
ये बात ईओडब्लू के अधिकारी कह रहे हैं। दरअसल गुरुवार को जैसे ही प्रकोष्ठ के अधिकारियों को पता चला कि नरसिंहपुर में श्रीमती विल्सन से संबंधित अनियमितता पर जिला प्रशासन ने छापामारी की है, प्रकोष्ठ के अधिकारी भी घोटाले की जांच की अपडेट बताने लगे। बता दें कि इस प्रकरण में श्रीमती विल्सन निलंबित भी हो चुकी हूं।
भ्रष्टाचार की आरोपी को जिले का प्रभार किस नियम से?
जिला प्रशासन की छापामार कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग के कुछ कर्मचारी आपस मे ये सवाल करते नजर आए कि जो अधिकारी ईओडब्ल्यू में विचाराधीन भ्रष्टाचार के प्रकरण में मुख्य आरोपी हो उसे आखिर जिला शिक्षा विभाग का प्रभार आखिर किस नियम से दिया गया? आखिर कौन अधिकारी या जनप्रतिनिधि है जो जिले में इस तरह के दागदार लोगों को प्रश्रय दिए हुए है।
पहले मंगलवार रात सील किया कमरा, गुरुवार सुबह रिकॉर्ड जब्त
जिला प्रशासन को जे एस विल्सन द्वारा की जा रही अनियमितता की लंबे समय से शिकायतें मिल रहीं थीं। इसके मद्देनजर एसडीएम राजेश शाह ने दल-बल के साथ मंगलवार रात जिला शिक्षा विभाग के कमरा नम्बर 5 को सील किया। इस कमरे में स्कूलों की मान्यता, शिक्षकों के तबादले, मनमाने तरीके से किये निलंबन, अटेचमेंट आदि से संबंधित दस्तावेज थे। गुरुवार सुबह एसडीएम ने इन दस्तावेजों को जब्त किया।
मैडम का बढ़ा ब्लड प्रेशर, नहीं पहुंचीं दफ्तर
एसडीएम की छापामारी के दौरान दोनों दिन जिला शिक्षाधिकारी नदारद रहीं। बार-बार फोन करने पर उनके पति का कहना था कि मैडम का ब्लड प्रेशर बढ़ा है। वे आराम कर रहीं हैं।
विभाग में मैडम के 2 सबसे खास कर्मचारी
सूत्रों के अनुसार डीईओ विल्सन के अपने विभाग में नामदेव और कौरव दो खासमखास हैं। जो मैडम के राजदार हैं। मैडम भी इन्हीं के जरिये सारे प्रशासकीय कामों को निबटाती हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार यदि प्रशासन मान्यता और निलंबन के खेल की निष्पक्षता से जांच कर ले तो व्यापक गड़बड़ी का भंडाफोड़ हो सकता है।
कहते हैं अधिकारी
जिला शिक्षा विभाग में आर्थिक और प्रशासनिक अनियमितताओं की शिकायतों पर कार्रवाई की गई है। कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इनकी पड़ताल की जाएगी। इसके बाद प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा जाएगा।
राजेश शाह, एसडीएम, नरसिंहपुर
नरसिंहपुर में पदस्थ जेएस विल्सन से संबंधित वर्ष 2015-16 की छात्रवृति्त में अनियमितता का एक पुराना प्रकरण लंबित है। इसकी जांच की जा रही है। शासन से अनुमति मिलते ही न्यायिक प्रक्रिया शुरू होगी।
देवेंद्र सिंह राजपूत, एसपी, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, जबलपुर