जिला शिक्षा केन्द्र और विकासखण्ड में नहीं एक भी डाटा एंट्री आपरेटर, 6 के 6 पद रिक्त

9 माह पहले ही रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य शासन दे चुका निर्देश

0

नरसिंहपुर।वर्तमान परिवेश में किसी भी शासकीय कार्यालय में बिना कम्प्यूटर आपरेटर या डाटा एंट्री आपरेटर के अभाव में आफिस के कार्यों को करना बहुत ही मुश्किल कार्य है। हर दफतर में आज जो भी कार्य होते वह सारे बिना कम्प्यूटर के संभव नही और कम्प्यूटर पर यह कार्य करने के लिए आपरेटर की आवश्यकता होती है। किन्तु नरसिंहपुर जिले के जिला शिक्षा केन्द्र तथा विकासखण्ड शिक्षा स्त्रोत सम्नवयक केन्द्रों पर एक भी डाटा एंट्री आपरेटर का ना होना आश्चर्य की बात है।

जबकि राज्य शिक्षा केन्द्र रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए 9 माह पहले ही समस्त जिलों को पत्र लिख चुका है। किन्तु नरसिंहपुर के जिला शिक्षा केन्द्र में 9 माह बीत जाने के बाद भी इन पदों पर नियुक्ति ना होना जिला शिक्षा केन्द्र की लचर कार्यप्रणाली को उजागर करती है।

जिला शिक्षा केन्द्र में तीन तथा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक शिक्षा केन्द्रों में एक एक मतलब 6 विकासखंडों 6 पद रिक्त हैं, जिन पर नियुक्ति होना है। जिससे विकासखंडो में नियमित कार्य सुचारू रूप से चल सकें। किन्तु वर्तमान में जिला स्त्तर सहित सभी 6 विकासखण्डों में एक भी डाटा एंट्री आपरेटर नही हैं। जिस वजह से विभाग की सारी गतिविधियां राम भरोसे चल रही हैं। जबकि डाटा एंट्री आपरेटर की नियुक्ति हेतु 22 अगस्त को राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रदेश के समस्त जिले के कलेक्टरों को डाटा एंट्री आपरेटरों की नियुक्ति के लिए पत्र लिखा था।
जिसमें स्पष्ट किया गया कि समग्र शिक्षा अभियान मिशन के अंतर्गत जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय में स्वीकृत डाटा एंट्री आपरेटर के पद काफी अधिक मात्रा में रिक्त हैं। उन पदों पर ख्ुाली निविदा के माध्यम से शासकीय, अर्धशाकीय, निजी एजेंसियों से प्रशासनिक व्यय संबंधी प्रतिस्पर्धात्मक दरें प्राप्त कर चयन्ति एजेंसी के माध्यम से आउटसोर्स आधार पर मेनपावर की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का निर्णय लिया गया है।  जिला स्त्तर पर 4 तथा विकासखण्ड स्त्तर पर एक एक पद पर डाटा एंट्री आपरेटर के पद पर नियुक्ति की जाये।
किन्तु जिला शिक्षा केन्द्र के द्वारा 9 माह बीत जाने के बाद आज दिनांक तक इन रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए किसी भी प्रकार की कोई प्रकिया प्रारंभ ना करना जिला शिक्षा केन्द्र में व्याप्त मनमानी की कहानी स्वतः ही कहती है।

राज्य शिक्षा केन्द्र से पत्र प्राप्त हुआ था जल्द ही डाटा एंट्री आपरेटर के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। तीन माह से लाॅक डाउन की वजह से इस कार्य में विलम्ब हुआ है। लाॅक डाउन में बहुत से काम प्रभावित हुए हैं। धीरे-धीरे सभी कार्यों को प्रारंभ किया जा रहा है। नए कलेक्टर साहब ने अभी ज्वाइन किया है एक दो दिन में फाइल उनके सामने रखूंगा।

एस.के. कोष्टी
जिला शिक्षा सम्नवयक

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat