Khabar Live 24 – Hindi News Portal

6 माह बाद भी नही हुई बीएसी, सीएसी की सूची जारी, मामला जिला शिक्षा विभाग का

नरसिंहपुर। जिला शिक्षा विभाग में छः माह से लटकी बीएसी और सीएसी की लिस्ट आज तक जारी नहीं की गई है, जबकि अन्य जिलों में इन पदों पर नियुक्ति कर दी गई है। विदित हो कि नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो चुका है तथा शासकीय कार्यो का क्रियांवयन भी लाॅक डाउन के पश्चात् कार्यालयों में देखने को मिलने लगा है। बाबजूद इसके छः माह पूर्व हुई काउंसलिंग की विकासखंड शिक्षा समन्वय की सूची आज तक जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में रखी हुई धूल खा रही है।

और जब इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से बात करनी चाही तो उन्होने फोन पर इस संबंध में कुछ कहने से बचते हुए नजर आए। अब जब विद्यालयीन कार्य करने की बारी आई तो यह शिक्षक कैसे अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छः माह पूर्व विकास खंड शिक्षा सम्नवय बीएसी की चयन की सारी प्रकियाएं सम्पन्न हो चुकी हैं बस उन्हें उस फाइल को उच्चाधिकारियों के पास पहुंचाना है। किन्तु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा फाइल को 6 माह के बाद भी रखे हुए रहना समझ से परे है।

काउंसलिंग 6 माह पूर्व हो चुकी है किन्तु आज तक लिस्ट सिर्फ प्रशासनिक स्त्तर पर अटकी हुई है। इसे जिला प्रशासन को जल्द ही रिलीज कर देना चाहिए। क्योंकि बीएसी पर काफी जबाबदारी होती हैं और भले ही अभी स्कूल न खोलने के आदेश शासन द्वारा हैं किन्तु कार्यालयों में कार्य प्रारंभ है और साल भर की तैयारियां इसी समय से होती हैं। बाकी सारे जिलों में ये सूची बहुत समय पहले जारी हो चुकी है।
अजीत जाट, अध्यक्ष अध्यापक संघ, नरसिंहपुर

कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया नवागत कलेक्टर ने