नरसिंहपुर : लंबित समस्याओं से प्रभावित हो रही शैक्षणिक गुणवत्ता
Khabar Live 24
नरसिंहपुर। शिक्षा विभाग में शिक्षकों और विद्यार्थियों से संबंधित विभागीय समस्या लंबे समय से लंबित बनी हुई है जिससे विभागीय और शैक्षणिक गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है। विद्यार्थियों और शिक्षकों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है। ऐसी समस्याओं के निदान के लिए मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की जिला शाखा ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर को सौंपा। जिला अध्यक्ष अध्यक्ष अंचल शर्मा, सचिव सत्य प्रकाश त्यागी, कोषाध्यक्ष संतोष कौरव की अगुवाई में बड़ी संख्या में शिक्षक ज्ञापन देने पहुंचे। इन शिक्षकों का कहना था कि जिला स्तर पर भी लंबे समय से अनेकों समस्याएं लंबित हैं जिनके निदान के लिए कलेक्टर को पहल करनी चाहिए। विभागीय जिला स्तरीय परामर्श समिति की बैठक आयोजित कर शिक्षकों की मानसिक और आर्थिक परिवेदना से निजात दिलानी चाहिए।