Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: मस्जिद, ईदगाह, कब्रिस्तान की पक्की कमेटियां बनवा लें, अन्यथा तहसीलदार संभालेंगे प्रभार

नरसिंहपुर। जिला वक्फ कमेटी की बैठक बुधवार को सदर मो. हुसैन पठान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें सचिव मो. इमाम साबरी ने जिले की वक्फ समितियों का वर्ष 2021 में स्थानीय कमेटियों के सहयोग से होने वाले कार्याें का ब्योरा प्रस्तुत किया। हुसैन पठान ने कहा कि जो कमेटी वक्फ बोर्ड से नहीं बनेंगी उसका प्रभार तहसीलदार को दे दिया जाएगा। कमेटी के सदर हुसैन पठान ने जिले की मसाजिद कमेटियों को निर्देशित किया कि वे अपनी मस्जिद, ईदगाह, कब्रिस्तान की पक्की कमेटियां वक्फ बोर्ड भोपाल से बनवा लें अन्यथा इसका चार्ज प्रभार तहसीलदार को दिलवा दिया जाएगा। इसके पूर्व सचिव इमाम साबरी ने अपने ब्योरे में जिले की वक्फ संपत्तियों के रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण, कृषि भूमियों की नीलामी में पारदर्शिता, कब्रिस्तानों के सीमांकन, इमामबाड़ों की हिफाजत व उन पर हुए अतिक्रमण अलग करने की कार्रवाई समेत मस्जिद, ईदगाह, कब्रिस्तान की आय बढ़ाने, बच्चों की तालीम पर सेमिनार आयोजित करने की बात कही। सामाजिक मसलों पर उपाध्यक्ष मुईन खान ने मैय्यत के भोज चालीसवें पर फातिहा होने व भोजन पर पाबंदी की पुरजोर वकालत की। इस अवसर पर कमेटी के अकबर खान, मुईन खान, मुबीन अली,हाजी मो.शकील अंसारी, डॉ मुश्ताक़ अली,सय्यद नासिर अली, हसीब बाबा, हनीफ़ अली सहित िजले की मसाजिद कमेटियों कि अध्यक्ष आदि मौजूद थे।