Khabar Live 24 – Hindi News Portal

सिविल अस्पताल गाडरवारा में कलेक्टर वेदप्रकाश की उपस्थिति में ड्राय रन, जिले के तीन केंद्रों पर परीक्षण

नरसिंहपुर। जिला अस्पताल में सिविल सर्जन पर टीकाकरण का पूर्वाभ्यास करते चिकित्सक।

नरसिंहपुर। कोविड-19 टीकाकरण के लिए शुक्रवार को जिले में ड्राय रन का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्यकर्मियों पर टीकाकरण का पूर्वाभ्यास हुआ। टीकाकरण के बाद आधा घंटे तक संबंधित व्यक्ति की निगरानी की गई, ताकि पता चल सके कि कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हुआ।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीसी आनंद ने बताया कि कोविड- 19 टीकाकरण के लिए तीन सेंटर्स पर प्रात: 9 बजे से 11 बजे के बीच ड्राय रन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह ड्राय रन कार्यक्रम जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव, शासकीय सिविल हॉस्पिटल गाडरवारा में आयोजित किया गया। जिला अस्पताल में 33, शासकीय सिविल हॉस्पिटल गाडरवारा में 33 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोटेगांव में 37 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया। टीकारण के पूर्वाभ्यास से पहले टीका लगवाने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसके आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। कुछ देर प्रतीक्षा कक्ष में पूरे प्रोटोकॉल के साथ बिठाकर टीका लगवाने वाले व्यक्ति को टीकाकरण केंद्र भेजा गया। पूर्वाभ्यास के बाद करीब आधे घंटे तक उसकी निगरानी की गई, फिर उसे घर भेजा गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एआर मरावी, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. राकेश सागरिया, डॉ. पुष्पेंद्र ठाकुर, डॉ. राजेंद्र डेहरिया आदि मौजूद थे।


कलेक्टर ने दिए दिशा-निर्देश

शुक्रवार को गाडरवारा के सिविल अस्पताल में कलेक्टर वेदप्रकाश की उपस्थिति में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया। यहां पर 33 लोगों को टीका लगाए गए। इस अवसर पर एसडीएम आरएस राजपूत, डॉ.आरके बोहरे, तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव व अस्पताल का स्टाफ मौजूद था। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एसडीओ पीडब्ल्यूडी अजीत पटैल को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल भवन में सीपेज, अस्पताल मार्ग की मरम्मत व भवन का जीर्णोद्धार कराएं।