करेली(मनीष सोनी)। रविवार सुबह करेली के समीपी ग्राम कुसमी के संदीप दुबे, सुदीप दुबे और नीतू दुबे दोपहर 1 बजे इंदौर से बाइक से अपने गांव कुसमी वापस आ गए। गांव वालों के द्वारा आपत्ति उठाए जाने के बाद उन्हें मेडिकल चेकअप हेतु शासकीय अस्पताल करेली भेजा गया। जहां पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वे उदयपुरा से ककरा घाट होते हुए आए हैं। बताए अनुसार वे तीनो लोग बाइक से इंदौर से चले और दोपहर 1 बजे के आसपास अपने गांव कुसमी पहुंच गए। जिले की सीमा में प्रवेश करते हुए वे ककरा घाट चेक पोस्ट पहुंचे थे।
नरसिंहपुर जिले में अब ड्रोन बताएगा कौन तोड़ रहा लॉकडाउन, सख्ती की जरुरत कहाँ
जैसा कि सर्वविदित है कि प्रदेश में इंदौर सर्वाधिक संक्रमित है, जहां लगातार मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। दूसरी तरफ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि जिले की सीमाओं को सील कर सजगता बरती जा रही है। वही जिले में आने के लिए लंबी आवेदन प्रक्रिया भी है परंतु इस सबके विपरीत धड़ल्ले से लोगों का जिले में प्रवेश जारी है और सीमाओं की सजगता पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं।