कलेक्टर वेद प्रकाश ने जिले में कोविड- 19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए की गई तैयारियों को पॉवर प्वांइट प्रजेटेंशन के माध्यम से बताया। वर्तमान में जिले में 7 एक्टिव केस हैं। उन्होंने कोविड- 19 सेंपल, कोरोना पॉजीटिव प्रकरण, जिले में संचालित फीवर क्लीनिक, एक्टिव पॉजिटिव केस, पॉजीटिविटी दर एवं स्वस्थ हुये व्यक्ति, कोविड टीकाकरण की स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। जिले की विगत 15 दिवस का औसत पॉजिटिविटी रेट 0.55 है। रिकव्हरी रेट 99.21 प्रतिशत है। कोविड- 19 टीकाकरण के अंतर्गत दो जुलाई तक 2 लाख 63 हजार 674 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका हैं।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन एक हजार से अधिक सेंपल लिये जा रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. मुकेश कुमार जैन को सेंपल की संख्या बढ़ाकर 1100 प्रतिदिन करने के निर्देश दिये। सेंपलिंग कार्य मोबाइल वैन के माध्यम से किया जा रहा है। जिले में शनिवार को कोवैक्सीन के द्वितीय डोज का टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। सोमवार 5 जुलाई को कोविशील्ड के द्वितीय डोज लगाये जायेंगे। जिला चिकित्सालय परिसर में ऑक्सीजन प्लांट इंस्टालेशन का कार्य दो- तीन दिवस में पूर्ण हो जायेगा। इसकी प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जा रही है। इसके अलावा 9 नये आईसीयू बैड बढ़ाने की भी तैयारी की जा रही है।