नरसिंहपुर। कोरोना महामारी की प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के बाद ज़िला नरसिंहपुर अब पूर्णतः कोरोना मुक्त ज़िला बन गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जुलाई तक ज़िले में एक ही कोरोना का सक्रिय केस था। 10 जुलाई शनिवार को ज़िले में एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है। इस उपलब्धि में स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंट लाइन वर्करों,जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहा है।
ज़िले के कोरोना मुक्त होने पर कलेक्टर वेदप्रकाश ने समस्त ज़िलेवासियों को बधाई दी है।उन्होंने कहा कि जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए ज़िले की जनता,जनप्रतिनिधि, समाजसेवी संगठनों, धार्मिक संगठनों ने निरंतर सहयोग किया है।
उन्होंने समस्त ज़िलेवासियों से इस महामारी से लड़ने के लिए संयम और जागरूकता के क्रम को सतत बनाए रखने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण काल में पहली बार ज़िला कोरोना मुक्त हुआ है। ज़िले में कोरोना का प्रथम केस 23 मई 2020 को आया था।