नरसिंहपुर: जिले में मतदाताओं ने किया उत्साहपूर्वक मतदान
नरसिंहपुर। विधानसभा चुनाव के अंतर्गत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में 17 नवम्बर को मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लिया। मतदान केन्द्रों में प्रात: 7 बजे से ही मतदाताओं की उपस्थिति शुरू हो गई थी। मतदाताओं ने मतदान केन्द्रों में बनाये मतदाता सहायता केन्द्रों में अपने मतदान संबंधी जानकारी ली। इस बार जिले में कई मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में तैयार किया गया था। जहां मतदाताओं के लिए बैठने, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई थी। मतदान केन्द्रों पर सुगम्य सहायक एवं क्यूलेस सहायक की नियुक्ति भी की गई थी, जिनसे पीडब्ल्यूडी वोटर्स को मदद मिली। मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर एवं रैंप की व्यवस्था भी की गई थी। मतदाता अपने परिचय पत्र की फोटो हाथ में लेकर फोटो खिंचवा रहे थे तो कई केंद्रों पर बने वोटर सेल्फ़ी पॉइंट भी आकर्षण का केंद्र बनें।
मतदान केन्द्रों पर अच्छी व्यवस्था होने के कारण मतदाताओं में भी उत्साह था। युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं, दिव्यांगों ने भी मतदान में उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पिंक मतदान केन्द्र भी बनाये गये थे। इन मतदान केन्द्रों का संचालन महिला अधिकारियों व कर्मचारियों ने बखूबी किया।मतदान केंद्रों पर मिली इन सुविधाओं से मतदाता प्रसन्न हुए। वे मतदान केन्द्रों में अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त कर रहे थे।
शाम 5 बजे तक जिले में हुआ 77.44 प्रतिशत मतदान
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में शाम 5 बजे तक 77.44 प्रतिशत मतदान हुआ। इस सिलसिले में विधानसभा गोटेगांव में 74.12 प्रतिशत, नरसिंहपुर में 77.64 प्रतिशत, तेंदूखेड़ा में 80.31 प्रतिशत और गाडरवारा में 76.02 प्रतिशत मतदान हुआ।