नरसिंहपुर। महामारी की तीसरी लहर में आखिरकार कोरोना बम फुट ही गया। जिले के संबंध में 36 घंटे से भी कम अवधि में जारी अलग-अलग रिपोर्ट्स के अनुसार 109 संक्रमित मरीज मिले हैं। कोरोना की तीसरी लहर में ये पहला मौका है जब 2 दिन से कम अवधि में कोरोना संक्रमित मरीजों का शतक लगा हो।
सोमवार देर रातजारी जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में 77 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। आईसीएमआर जबलपुर, हिंदुस्तान वेलनेस लैब गुड़गांव हरियाणा, सुपराटेक लैब अहमदाबाद गुजरात से अलग-अलग आई 1205 सैंपल रिपोर्ट में से 77 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस रिपोर्ट के बाद जिले में पॉजीटिविटी दर बढ़कर करीब साढ़े 6 प्रतिशत हो गई है। इसके पहले रविवार देर रात को जारी 1203 सैंपल रिपोर्ट में से 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। हालांकि इस अवधि में 42 मरीज स्वस्थ भी हुए। उन्हें होम आइसोलेशन और अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इन दोनों रिपोर्ट्स को मिलाकर जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 179 हो गई है।
मरीजों तक पहुंचने में देरी- कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट देर रात तक मिलने से जिला प्रशासन की परेशानियाँ बढ़ गईं हैं। खासकर क्विक रिस्पांस टीमें समय पर मरीजों के पास नहीं पहुंच पा रहीं हैं। मरीजों का पता-ठिकाना ढूंढने में टीमों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रिपोर्ट्स की लेटलतीफी से कई संदिग्ध खुद को नेगेटिव मानकर बेफिक्री से शहर, मोहल्लों में घूम-फिर रहे हैं। जिससे संक्रमण के फैलाव का खतरा बढ़ गया है।