नरसिंहपुर। टीकाकरण महाभियान 2.0 के दौरान जिले में पहले दिन बुधवार 25 अगस्त को सर्वाधिक टीके लगाये गये। यह जानकारी कलेक्टर वेद प्रकाश ने दी है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक एक दिन में सर्वाधिक 41 हजार 704 वैक्सीन लगाई गई है। राज्य शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक टीके लगाकर जिले ने अभूतपूर्व कार्य करके दिखाया है। कलेक्टर ने इस उपलब्धि के लिए टीकाकरण कार्य से जुड़े सभी जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरूओं, शासकीय सेवकों, नागरिकों, कोरोना वालेंटियर्स और संबंधित सभी लोगों को बधाई दी है। उन्होंने टीकाकरण के लिए प्रेरित करने वाले सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।