नरसिंहपुर. आम नागरिक, समुदाय, स्वैच्छिक संगठन, शासकीय विभागों की अधिक से अधिक भागीदारी के लिये राज्य शासन द्वारा एक से 5 मार्च तक पौध-रोपण महा-अभियान चलाया जा रहा है। शासकीय कार्यालयों के भवनों, सार्वजनिक उपक्रम, औद्योगिक प्रतिष्ठान, निगम मण्डल कार्यालय, स्कूल-कॉलेज, आँगनवाड़ी, छात्रावास, पंचायत आदि के परिसरों में पौध-रोपण किया जा रहा है। इसके अलावा लोग शासकीय एवं वन भूमि पर भी पौध-रोपण कर सकते हैं। अशासकीय संगठन उनके परिसर या योग्य स्थलों पर पौध-रोपण कर सकते हैं। लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि एक पौधा लगायें और धरती को सुंदर बनायें।
अभियान के अंतर्गत जिले में शासकीय कार्यालय परिसर, सार्वजनिक स्थानों और अन्य उपयुक्त स्थानों पर पौधरोपण किया जा रहा है।
इसी क्रम में नरसिंहपुर के सुभाष पार्क में मुख्य नगर पालिका अधिकारी केव्ही सिंह और नागरिकों ने पौधे रोपे। अन्य शासकीय कार्यालय भवन परिसरों में भी पौधे लगाये गये। जिला परिवहन अधिकारी जितेन्द्र शर्मा, सहायक संचालक गन्ना अभिषेक दुबे, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी प्रभात कनौजे, वन विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों ने पौधे रोपे।
इस दौरान अंकुर अभियान के तहत लोगों द्वारा पौधे लगाकर “वायुदूत- अंकुर” एप पर भी फोटो अपलोड की जा रही हैं। आम नागरिक इस महाअभियान में भाग लेने के लिए https://webcast.gov.in/mp/cmeventsपर अपना नाम रजिस्टर कर सकते हैं अथवा यदि पौध-रोपण करने वाले व्यक्ति एप या पोर्टल का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो 5 मार्च, 2022 तक विशेष रूप से स्थापित मिस कॉल सेवा नम्बर 0755-2706666 पर मिस कॉल देकर सूचना दे सकते हैं। सामूहिक रूप से पौध-रोपण करने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी व्यक्ति मिस कॉल कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति अपने आँगन में एक भी पौधा स्व-प्रेरणा से लगाता है, तो यह जानकारी उक्त किसी भी एक माध्यम से शासन को दे सकता है। लोगों से आग्रह किया गया है कि पौधारोपण के बाद वे अपनी फोटो “वायुदूत- अंकुर” एप पर अपलोड करें।