नरसिंहपुर: राजगढ़ से आया है लुटेरों का गिरोह, गोटेगांव में मोबाइल दुकान से नाबालिग ने उड़ाया 2 लाख रुपये से भरा थैला

0

नरसिंहपुर।जिले में राजगढ़ मालवा क्षेत्र के लुटेरों का गिरोह सक्रिय है। ये लोग पलक झपकते ही लूट की बड़ी वारदातों को अंजाम देने के लिए कुख्यात हैं। गोटेगांव में इसी तरह की एक वारदात घटित हुई है। यहां बैंक से पैसे निकालकर मोबाइल दुकान पहुंचे एक ग्रामीण का थैला नाबालिग ने पार कर दिया। इसमें दो लाख रुपये रखे थे। हालांकि नागरिकों की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया। रकम भी सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार गोटेगांव सेंट्रल बैंक शाखा से करीब 2 लाख रुपये निकालकर घर जाने निकले एक ग्रामीण का थैला सोमवार शाम 15-16 वर्षीय एक किशोर ने मोबाइल दुकान के काउंटर से गायब कर दिया। कुछ देर बाद जब ग्रामीण ने थैला न मिलने पर शोर किया और लोगों ने खोजबीन शुरू की तो थैला लेकर भागे किशोर को नए बस स्टैंड के पास लोगों ने पकड़ा व पुलिस के हवाले किया। पुलिस आरोपी किशोर से पूछताछ करने के साथ ही उसके साथी की तलाश कर रही है।थैले से रखी रकम सुरक्षित पाई गई है। मामले की रिपोर्ट रात करीब 8 बजे दर्ज हुई। पुलिस के अनुसार ग्राम लाठगांव पिपरिया निवासी पंचमलाल लोधी बीते सोमवार को सेंट्रल बैंक शाखा आया था। जहां से उसने 2 लाख रुपये निकाले और थैला में रकम लेकर घर जाने निकला। लेकिन ठाकुरबाबा मंदिर के पास स्थित एक मोबाइल दुकान पर रुक गया और मोबाइल में बैलेंस डलवाने लगा, थैला काउंटर पर रख दिया।जब दुकानदार पैसे देने वह जेब से पैसा निकालने लगा, इसी दौरान एक किशोर आया और उसका थैला लेकर दौड़ लगा दी। कुछ देर बाद जब पंचमलाल को थैला नहीं देखा तो वह घबरा गया और दुकान संचालक सहित आसपास के लोगों को घटनाक्रम बताया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई और लोग थैला लेकर भागे किशोर को खोजने निकले तो नए बस स्टैंड के पास उक्त किशोर थैला सहित मिल गया। जिसे लोगों ने पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द किया।

पुलिस के अनुसार उक्त किशोर राजगढ़ जिले के कढि़या गांव का रहने वाला है जिसके साथ कुछ और लोग हैं। किशोर से पूछताछ के साथ ही उसके एक साथी को तलाश किया जा रहा है जो पूरे मामले में मुख्य आरोपी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat