Khabar Live 24 – Hindi News Portal

जिले में बड़े पैमाने पर चल रहा अवैध शराब बनाने का धंधा, आबकारी विभाग का अमला रोकने में नाकाम, पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार

नरसिंहपुर। जिले में बड़े पैमाने पर शराब के अवैध विक्रय के साथ महुआ से कच्ची शराब बनाने का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है। जिसे रोकने में आबकारी विभाग का अमला नाकाम हैं और छुटपुट कार्रवाई कर विभाग के अधिकारी अपने हाथों अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। पुलिस का अमला जरुर प्रहार अभियान में शराब के अवैध विक्रय पर लगाम लगाने सक्रिय होकर कार्रवाई करने में लगा है। पुलिस ने जिले में विभिन्न् स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही करीब 55 लीटर अवैध शराब जप्त कर 500 किलो से अधिक महुआ लाहन नष्ट कराया है।
जिले में अवैध शराब का विक्रय रोकने पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में प्रहार अभियान चल रहा है। थाना स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया जाकर क्षेत्र में अवैध शराब को बनाने वाले एवं व्यापार करने वाले असमाजिक तत्वों के सबंध में मुखबिरो के माध्यम से जानकारी एकत्रित कर दबिश दी जा रही है। अभियान के तहत चीचली पुलिस ने गुलजार कौरव निवासी ग्राम पिपरिया इमलिया के विरूद्ध कार्रवाई की। गाडरवारा पुलिस ने बंटी कीर निवासी कामती,पलोहा पुलिस ने गुड्डू केवट निवासी गांगई, कोतवाली पुलिस ने मनोज मलाह निवासी चिंताहरण, करेली पुलिस ने ईश्वर कतिया निवासी मोहद, राजेन्द्र कुचबंदिया निवासी जौहरिया, विजय कुचबंदिया निवासी करेली के विरूद्ध कार्रवाई की। इसी तरह थाना स्टेशनगंज पुलिस द्वारा संतोष ठाकुर निवासी बरगी कालोनी पर मामला बनाया। ग्राम खमतरा रेलवे ट्रेक के बाजू मे लगभग 500 किलोग्राम महुआ लाहन को नष्ट कराया।